बिजली का करंट लगने से दुधारू भैंस की हुई मौत

0


कोलारस। कोलारस अनु विभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरोदा  में धीरा धाकड़ की दुधारू भैंस की करंट लगने से मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक कोलारस के ग्राम पिपरोदा में  धीरा धाकड़ उम्र 45 साल ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज बुधवार की सुबह 7:00 बजे 6 भैसे जंगल में चरने के लिए जा रही थी।

की तभी खेत की तार फेंसिंग पर बिजली का तार निकला हुआ था तार फेंसिंग बाले तारो में करंट होने की वजह से सभी भैसे करंट की चपेट में आ गई जिसमें एक दुधारू भैंस की मौके पर मौत हुई है जिससे धीरा धाकड़ को लगभग 50 से ₹60000 का नुकसान हुआ है जिसकी शिकायत हीरा ने तेंदुआ थाने में दर्ज कराई  हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top