थाना खनियाधाना पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा

0


 15000 के इनामी आरोपी सोनू गुर्जर व उसके 04 साथियों को गिरफ्तार किया । चोरी गये जेवरात कीमती 02 लाख रूपये के बरामद किये ।


दिनाक 02.05.2025 को आवेदक कमलसिहं पुत्र भीमसिंह यादव उम्र 52 साल निवासी ग्राम सिलपुरा थाना खनियाधाना ने थाना खनियाधाना पर रिपोर्ट किया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने मेरे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये आवेदक की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 201/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा नकवजनी की घटना को गंभीरता से लिया जाकर चोरी की घटना का खुलासा करने एवं आरोपियों की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये । अति. पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी संजीब मुले व  एसडीओपी महोदय पिछोर  प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खनियाधाना निरी. सुरेश शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गई ।

थाना खनियाधाना पुलिस टीम के द्वारा विवेचना के दौरान मुखविरों से संपर्क कर जानकारी एकत्रित की गयी तो पता चला कि घटना को सोनू पुत्र सिरदार गुर्जर उम्र 32 साल निवासी डोगरपुर थाना बिजौली  जिला ग्वलियर व अवधेश पुत्र प्रहलाद कुशवाह उम्र 35 साल निवासी चंदहारा थाना गोहद जिला भिण्ड म.प्र.के द्वारा अपने साथियों महेन्द्र पुत्र गिर्राज कुशवाह निवासी ग्राम दलगंजन का पुरा थाना बागचीना जिला मुरैना, प्रदीप पुत्र रामसेवक कुशवाह निवासी रामपाल का पुरा थाना इंडोरी भिण्ड, गणेशराम पुत्र देवीलाल रजक निवासी बल्लभनगर थाना जहागीराबाद जिला भोपाल, लालू पुत्र गाँधीपाल कुशवाह निवासी  ग्राम दलगंजन का पुरा थाना बागचीना जिला मुरैना,  के साथ घटना घटित की गई है । 


मुखविर की सूचना पर आरोपी सोनू गुर्जर व अवधेश कुशवाह को दिनांक 17.06.2025 को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर दोनों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात जिसमे दो अंगूठी सोने की एक मंगलसूत्र सोने का, चांदी की दो करधौनी, करीब 200000 रूपये का मशरूका बरामद किया गया है । तथा आरोपी सोनू गुर्जर नकबजनी के अपराध मे थाना पोहरी एवं गोवर्धन से  फरार था आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से ही कई जिलों मे अपराध पंजीबध्द है । आरोपी सोनू गुर्जर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा 15,000 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था एवं आरोपी अवधेश कुशवाह थाना ईशागढ की डकैती तथा थाना चंदेरी जिला अशोकनगर की नकबजनी मे फरार था  । 

आरोपी महेन्द्र कुशवाह, प्रदीप कुशवाह, गणेशराम रजक को आज दिनांक 20.06.2025 को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड मे लिया गया जिनसे चोरी मे गया मशरूका की बरामदगी कार्यावाही की जा रही है ।

इनकी रही भूमिका  थाना  प्रभारी  सुरेश शर्मा थाना प्रभारी खनियाधाना , सउनि गुलशन सोनकर , सउनि अरूण वर्मा,सउनि रामसिह भिलाला, प्रआर.489 जितेन्द्र रायपुरिया , प्रआर.776 नीतू सिहं , आर.781 हेमसिहं गुर्जर, आर.363 जयवीर गुर्जर , आर.1073 अनूप कुमार आर.चा.858 सत्यवीर गुर्जर  ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top