फतेहपुर क्षेत्र में दिखाई दिए साल में 1 बार दिखने वाले मेंढक: मादा को रिझाने के लिए बदलता रंग, निकालता है अलग आवाज, वीडियो वायरल

0

 


शिवपुरी में मानसून की दस्तक के साथ ही प्रकृति ने भी अपना करिश्मा दिखाना शुरू कर दिया है। आज शुक्रवार को शहर में पहली बारिश के बाद शाम 4 बजे फतेहपुर क्षेत्र में लोगों को चटकदार पीले रंग के मेंढक नजर आए हैं। जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 


देखने में यह मेंढक किसी खिलौने जैसा लगा लेकिन असल में यह एक खास प्रजाति का जीव है. इसका नाम इंडियन बुल फ्रॉग है, जो साल में सिर्फ एक बार इस रूप में दिखाई देता है. 


 जानकारी के मुताबिक, ये मेंढक तालाब, नदी, झील या झरनों के पास पाए जाते हैं. पहली बारिश के बाद इन जगहों पर कुछ दिनों के लिए यह दुर्लभ दृश्य दिखाई देता है. चूंकि ये मेंढक बारिश के मौसम में अपने प्रजनन काल में होते हैं, ऐसे में नर मेंढक मादा को आकर्षित करने के लिए अपना रंग बदल लेते हैं. आम दिनों में इनका रंग भूरा या मेहरून जैसा होता है लेकिन जैसे ही मानसून शुरू होता है, ये सूरजमुखी के फूल जैसे पीले हो जाते हैं. इसके साथ ही ये टर्र-टर्र की तेज आवाजें भी निकालते हैं.

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top