पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, मोटर सायकिल चोर एवं वारन्टियों को जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के पालन में श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में दिनांक 26.06.25 को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्राला पीडीएस चावलों से भरा अवैध विक्रय हेतु गुजरात तरफ जा रहा है उक्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु थाने के सामने वाहन चैकिंग की गई चैकिंग के दौरान कुछ समय बाद दिनारा तरफ से एक ट्राला क्र. RJ 09 GF 2423 करैरा तरफ आता दिखा जिसे चैकिंग में उपस्थित पुलिस फोर्स की मदद से थाने के सामने रोककर ड्रायवर से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम छोटू सिंह पुत्र बद्री सिंह राजपूत उम्र 48 साल निवासी ग्राम पेंच की वावडी थाना हिण्डोली जिला बूंदी राजस्थान का होना बताया चालक से ट्राला में भरे माल के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्राला में पीडीएस (खाद्यान) का चावल भरा हुआ है जो दतिया से लोड कर एक फैक्ट्री में गुजरात लेकर जा रहा हूँ । चालक से ट्राला में भरे पीडीएस (खाद्यान) के चावलो के संबंध में दस्तावेज मांगे तो उसने कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किये उपस्थित पुलिस फोर्स की मदद से ट्राला का पीछे से तिरपाल खोलकर चैक किया जिसमें करीब 700 कट्टे कुल 412 क्वांटल कीमती करीब 1120000/- रूपये का होना पाया गया जिसका कनिष्ठ खाद्य आपूर्ती अधिकारी से सत्यापन कराया जाकर आरोपी व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अप.क्र. 497/25 धारा 3/7 ईसी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी निरी० विनोद सिंह छावई, उनि उनि रामानन्द पचौरी, आर. मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर. हरेन्द्र गुर्जर, आर. राधे जादौन, आर. सुरेन्द्र रावत ।