शिवपुरी जिले के पिछोर थाना पुलिस ने 10000 के इनामी को किया गिरफ्तार

0

 


उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए मारपीट कर हत्या करने वाले फरार 10,000/- रुपये के इनामी आरोपी जयकुमार पुत्र रामरतन लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम पडरा मजरा कुंदनपुर थाना पिछोर को गिरफ्तार कर आरोपी से कब्जे में घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाडी व आलाजर को बरामद किया ।

मामला इस प्रकार है कि दिनांक 10.06.2025 को थाना पिछोर पुलिस को बुधना नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश डली हुई मिली, जिस पर से थाना पिछोर में मर्ग कायम कर   जाँच में लिया गया था जाँच के दौरान मृतक की शिनाख्त की गई तो उसका नाम बंटी जाटव निवासी करैरा का होना  पाया गया एवं रामरतन के ढाबे पर दिनांक 06.06.2025 के काम करना पता चला तथा ढाबा संचालक रामरतन लोधी, जयकुमार लोधी, केरन लोधी व मुलायम लोधी द्वारा बंटी जाटव की आरोपियों ने लाठी, डंडों व लात घूंसों से मारपीट कर हत्या  की जाँच में पाया गया, जिस पर से थाना पिछोर पर अपराध कायम कर  विवेचना में लिया गया, थाना पिछोर  पुलिस ने गिरफ्तार को गिरफ्तार कर  आरोपी को न्यायालय पेश किया गया

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top