पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठोड के व्दारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराब, अपराध नियंत्रण एवं नाबालिक बालिका को दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं सी एस पी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27.06.2025 को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति करबला मरघट रोड पर धोबीघाट के पास अपने पास एक नीलेरंग के थैले में अवैध मादक पदार्थ बेचने की नियत से आया हुआ है उक्त सूचना पर से थाना फिजीकल पुलिस व्दारा आरोपी आकाश राठौर पिता गंगाराम राठौर उम्र 21 साल निवासी ग्राम मकरारा थाना तेन्दुआ हाल कमलागंज पुल के पास शिवपुरी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 916 ग्राम गांजा कीमती करीबन 28,000 रुपये का जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया वापसी पर आरोपी के विरुद अपराध क्रमांक 169/25 धारा 8/20 एन.डी.पी. एस. एक्ट का कायम किया गया।
सराहनीय भूमिकाः- निरीक्षक नवीन यादव, उनि देवराज परिहार, सउनि सुमित सेंगर सउनि हरीश सोलंकी प्रआर 22 अंकित सिह राजावत, आर 68 विजय मीणा. सैनिक 288 रिन्कू बाथम, प्रआर. 486 सुशील जाट, आर.226 जीतेन्द्र ।