तहसीलदार के रीडर को 10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, लोकायुक्त ग्वालियर की कार्रवाई

0


 शिवपुरी जिले की तहसील में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां तहसीलदार निशा भारद्वाज के रीडर पुनीत गुप्ता को ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने 10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को तहसील परिसर में की गई।


जानकारी के अनुसार, फरियादी अतर सिंह धाकड़ निवासी रणधीर ने लोकायुक्त को शिकायत दी थी कि उसकी जमीन बरईपुरा गांव में स्थित है, जो रणधीर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर है। इस जमीन से लगे हुए नाले पर ओमप्रकाश शाक्य सहित कुछ अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था, जिससे नाले का पानी खेत में घुसने लगा और अतर सिंह के भाई की फसलें खराब हो रही थीं।


इस संबंध में अतर सिंह के भाई द्वारा तहसील में शिकायत की गई, जिसके बाद तहसीलदार कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया। तहसीलदार निशा भारद्वाज ने मामले में अतिक्रमण हटाने का आदेश तो जारी कर दिया, लेकिन रीडर पुनीत गुप्ता ने कार्यवाही के एवज में 10,000 की रिश्वत की मांग कर दी।


इसके बाद अतर सिंह धाकड़ ने 10 जून को ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की। लोकायुक्त निरीक्षक टीआई कवींद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में शुक्रवार को योजना बनाई गई और जैसे ही फरियादी ने 10,000 की रकम रीडर पुनीत गुप्ता को दी, टीम ने उसे तहसील परिसर में रंगे हाथों पकड़ लिया।


फिलहाल लोकायुक्त टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top