देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत विदेशी शराब की दुकान के पास मृत पाया गया युवक, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस

0


 देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत झांसी चौराहा गांधी पेट्रोल पंप  विदेशी शराब की दुकान के पास कमांडो गन हाउस पर  व्यक्ति पढ़ा हुआ था जिसकी उम्र 55 से 60 साल बताई जा रही है युवक शराब का आदी था मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा शव को शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया  शव को जांच के लिए पीएम हाउस भेजा गया इस व्यक्ति की पहचान   नाम अशोक वाल्मीकि द्वारा की गई पता:संबोधितः चिरोंजी लाल बाल्मीकि, वॉर्ड न. 36, फिजिकल रोड, काली माता मंदिर के पास, शिवपुरी,

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top