चार बार लौट चुकी थी युवती, इस बार दर्ज कराई एफआईआर
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, पीड़िता इससे पहले भी चार बार कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने पहुँची थी, लेकिन हर बार कथित राजनीतिक दबाव के चलते मामला दर्ज नहीं हो सका और उसे खाली हाथ लौटना पड़ा। इस बार युवती ने अपने साहस का परिचय देते हुए राजनीतिक दबाव की परवाह न करते हुए 30 अप्रैल को लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करा दी, जिससे पूरे शहर में हलचल मच गई है।
FIR में सामने आई रिश्ते की पूरी कहानी -
एफआईआर में युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात रजत शर्मा से फेसबुक के माध्यम से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियाँ बढ़ीं और अगस्त 2023 में दोनों पहली बार मिले। उसी समय रजत ने शादी का प्रस्ताव रखा और फिर कथित सहमति से शारीरिक संबंध बने। युवती का आरोप है कि यह संबंध रजत द्वारा किराए के मकान, होटल और कार में बनाए गए, और हर बार उसने शादी का भरोसा दिलाया।
पीड़िता ने बताया कि रजत ने इन संबंधों के वीडियो भी बनाए, जो अब भी उसके पास मौजूद हैं। रिश्ते की जानकारी युवती ने अपने परिवार को भी दी थी और परिवार विवाह के लिए सहमत था। युवती का दावा है कि रजत के परिवार को भी इस रिश्ते की जानकारी थी। लेकिन जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो रजत ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। अब युवती ने कोतवाली मैं दर्ज कराई FIR