छात्र छात्राओं को तकनीकी ज्ञान आवश्यक - जैन
शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक सांदीपनी विद्यालय मे समर केम्प लगाकर विभिन्न कलाओ एवं प्रतिभाओं के विकास के लिए आयोजित किया गया । कार्यक्रम के शुआराम्भ में मुख्यअतिथि जिला भाजपा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक एव समाजसेवी ओ०पी० भार्गव वीआरआरसी के०पी० जैन कार्या प्राचार्य संजय जैन सांदीपनी विद्यायल प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ ने मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर माला एवं दीपजलाकर कार्यक्रम का शुआराम्भ किया । . प्राचार्य कुलश्रेष्ठ ने अपने उद्वोदन् में कहाँ इस केम्प मे विद्यालय के 38 छात्र छात्राओं ने वडे उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया जिसमें क्लेआर्ट पेटिंग , रगौली ' कम्यूटर , वाल पेटिंग ' अवयलेस प्रोग्राम , इंडोर गेम्स , कप्यूटर पर गेम , भारतीय नृत्य , . पेंटिंग मेहंदी . ड्रान्स , के प्रशिक्षण की तैयारी मोनू कुशवाह एवं सौरभ लोधी एवं केम्प प्रभारी विवेक नामदेव आई . टी . शिक्षक द्वारा इंडोर के इस अभियान को सफल बनाने एव धरातल पर क्रियान्वयन किया । वीआरसीसी के ० पी० जैन ने कहाँ बच्चों को तकनीकी शिक्षा बहुत आवश्यक है साथ ही भारतीय संस्कृति का ज्ञान आवश्यक है तभी विकास सम्भव होता है ।