पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड जी के द्वारा अवैध हथियार से अपराध की नियत से घूमने वालो के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एव एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एव उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है। अभियान के क्रम मे दिनांक 15.05.2025 को चौकी सुनारी पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि रवेन्द्र पुत्र मनीराम जाटव उम्र 24 साल निवासी ग्राम राजपुर थाना करैरा जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश मंगला माता मंदिर के पास दौनी रोड पर अपराध की नियत से बैठा है तभी उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान मंगला माता मंदिर के पास दौनी रोड पहुंचे तो मुखबिर के बताये हुलिया के व्यक्ति देखे जो पुलिस को आता देख भागने लगे जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रवेन्द्र पुत्र मनीराम जाटव उम्र 24 साल निवासी ग्राम राजपुर थाना करैरा जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश होना बताया जिसकी जामा तलाशी लेने पर कमर मे बायीं तरफ एक 315 बोर का कट्टा खुरसे मिला तथा एक जिन्दा कारतूस मिला कट्टा एवं कारतूस रखने का बैध लायसेंस चाहा तो नही होना बताया यह कृत्य अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से कट्टा एवं कारतूस को जप्त किया गया आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 375/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, उनि योगेन्द्र सिहं सेंगर चोकी सुनारी प्रभारी, प्रआर प्रतिपाल, प्रआर सोनू अग्रवाल, आर लवकेश, आर प्रभजोत, आर गजेन्द्र, आर रविन्द्र तिवारी थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।