मुकुंदपुर की आंगनवाड़ी में पदस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रचना लोधी की दुर्घटना में दुखद मृत्यु पर किया शोक व्यक्त

0


 कोलारस के मुकुंदपुर में आंगनबाड़ी केंद्र पर पदस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रचना लोधी अपनी ड्यूटी  कर बाइक से घर लौट रही थी तभी दुर्घटना घट गई गंभीर रूप से घायल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रचना लोधी को परिजन इलाज के लिए ले गए जहां पर इलाज के चलते 5 दिनों बाद उनकी मौत हो गई रचना लोधी सेसई सेक्टर की आंगनवाड़ी केंद्र मुकुंदपुरा में   पदस्थ थी और वह ड्यूटी खत्म होने पर वापस कोलारस अपने निवास पर आ रही थी तब यह दुखद हादसा हुआ यह ग्राम भडोता की निवासी थी और कोलारस में निवास कर रही थी इनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं मुकुंदपुर में पदस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रचना लोधी  के दुर्घटना में निधन दुखद निधन हो जाने पर कोलारस महिला बाल विकास अधिकारी सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है शोक व्यक्त करने वालों में महिला बाल विकास अधिकारी नीलम पटेरिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वसुंधरा श्रीधर रचना प्रजापति संगीता पारीक आरती कोली चंद्रेश लोधी क्रांति जाटव पूजा शर्मा सरला सोनी राखी कुशवाह सरिता राजोरिया सुषमा जाट नीरज खंगार संध्या भार्गव उषा प्रजापति सुषमा जाट आदि समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top