कोलारस। कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को सामुदायिक विश्व डेंगू दिवस के उपलक्ष में कार्यशाला का आयेजन किया गया जिसमें समस्त जन समुदाय को डेंगू जैसी घातक बीमारी से वचाव एवं डेगू रोकथाम के उपाय बताए गए। सीबीएमओ डॉक्टर आशीष व्यास द्वारा बताया गया कि मध्छरदानी का उपयोग करें साथ ही पूरे आस्तीन के कपडे पहनकर रहे एवं वर्तनों को अच्छे से साफ करके पानी भरे और, शाम के समय धुआं जरूर करें डॉ आशीष व्यास ने कहा कि डेंगू से पीड़ित अधिकांश लोग एक से दो सप्ताह में ठीक हो जाते हैं। हालांकि गंभीर मामलों में, डेंगू जानलेवा भी हो सकता है। मच्छरों के काटने से बचना डेंगू के प्रसार को नियंत्रित करने का सबसे प्रभावी तरीका है।इसके अलावा अन्य घरेलू उपायों के वारे में वताया गया एवं जन जाग्रती हेतु प्रत्येक गांव में मच्छरों से बचाव एवं उनके उत्पत्ति स्थलों को चिन्हित कर लार्वा विनिष्टिकरण के वारे में वाताया गया। इस अवसर पर कार्याशाला में सीवीएमओ डॉ. आशीष व्यास , डॉ. सुनील रावत, डॉ. रामकुमार गुप्ता, डॉ. शशी शाक्य, डॉ. सौरभ अर्गल, विवेक पचौरी बीसीएम, दाउदयाल खेमरिया एमटीएस, विनोद शर्मा, विनोद प्रजापति, राजेश कोली, सृजन राजे, वालेंन्दू रघुवंशी, अन्य सभी स्टॉफ उपस्थित रहें।
Post a Comment
0 Comments
/*-- Don't show description on the item page --*/
/*-- If we are replacing the title, force it to render anyway, and it'll be hidden in CSS. --*/