दिनांक 12.05.25 को फरियादी संजय सांखला पुत्र मोहनमल सांखला निवासी विवेकानंद कालोनी शिवपुरी ने आरोपी तरूण सलूजा द्वारा अपनी फैसबुक यूजर ने अपनी आईडी पर श्री नरेन्द्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार के विरूद्ध अशोभनीय टिप्पणी करने संबंध रिपोर्ट की थी जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची व आरोपी की टिप्पणी से लोक शांति भंग होने की स्थिति निर्मित हो सकती थी जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अप.क. 359/25 धारा 196,353(2),223 बीएनएस का कायम किया गया मामले की अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा टीम बनायी गयी जो आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं उक्त पोस्ट डालने के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई एवं आरोपी को माननीय एसडीएम कोर्ट शिवपुरी पेश किया गया। एवं कोतवाली पुलिस द्वारा फेसबुक व सोशल साइट पर लगातार नजर रखी जा रही है एवं इस प्रकार के पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी ।
सराहनीय भूमिकाः-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. सुमित शर्मा, उनि. रामेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर. 152 जयकिशन राणा, आर. 767 अजीत राजावत, आर. 528 महेन्द्र सिंह तोमर, आर. 248 भोले सिंह राजावत की विशेष भूमिका रही ।