पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड के द्वारा बालक, बालिकाओ की शीघ्र दस्तयावी अभियान के जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं SDOP करैरा शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन मे विवेचना के दौरान अविलम्ब कार्यवाही करते हुए अपह्रता नाबालिग बालिका की तलाश गम्भीरता से की गई एव बालिका को दस्तयाव कर प्रकरण मे धारा 366, 376 भादवि ¼ पोस्को एक्ट इजाफा की गई एव आरोपी आशीष यादव पुत्र आशोक यादव उम्र 24 साल निवासी जुन्गीपुर पिछोर से गिरफ्तार कर मा. न्यायालय मे पेश किया गया मा. न्यायालय के आदेश से उपजेल करैरा भेजा गया है।
सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, उनि अंजली सिहं, सउनि बृजराज सिहं यादव, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर 38 मलखान, मआर 1066 काजल शर्मा, मआर देवकी पाल थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।