थाना पोहरी पुलिस के द्वारा मोटर साईकिल चोरो पर कसा शिकंजा, चोरी गयी मोटर साईकिल व अन्य 09 मोटर साईकिलों कीमती करीबन 10,00,000/- रूपये का मशरूका किया बरामद

0

 


एक आरोपी गिरफ्तार व दूसरा आरोपी सुनील बाल्मीक नि. ग्राम मामौनी थाना शाहबाद जिला बारां राजस्थान का फरार जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी

 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौङ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एस.डी.ओ.पी. पोहरी सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में चोरी तथा नकबजनी के अपराधों पर अंकुश लगाने तथा आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य थाना पोहरी पुलिस को दिनांक 03.05.2025 को चोरी गया मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

 

दिनांक 02.05.2025 को फरियादी अमन पुत्र राजाराम धाकङ उम्र 26 साल निवासी भगवती कालोनी पोहरी थाना पोहरी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा दोपहर करीबन 01 बजे केदारेश्वर मंदिर के बाहर खङी मोटर साईकिल क्रं. एमपी 33 एमटी 6261 को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की। रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पोहरी पर अप.क्र. 133/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी पोहरी निरी. रजनी सिंह चौहान द्वारा अपने मुखविर तंत्र को सक्रिय कर स्टाफ को अज्ञात आरोपी व चोरी गया मशरूका मोटर साईकिल की पतारसी हेतु लगाया गया। इसी तारतम्य में दिनांक 03.04.2025 को मुखबिर द्वारा पुख्ता सूचना मिली कि थाना पोहरी से दिनांक 02.05.25 को चोरी गई मोटर साईकिल के मोटर साईकिल चोर मङखेङा मोङ थाना पोहरी जिला शिवपुरी के पास खङे है तत्पश्चात थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु उनि.विनोद यादव व प्रआर. राजीव छारी के नेतृत्व में पुलिस बल को रवाना किया गया। मौके पर खङे दो लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिनमें से एक व्यक्ति मौका देखकर जंगल में भाग गया एवं दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने घेर कर पकङा जिसने अपना नाम बल्ले उर्फ बालकिशन पुत्र जगदीश कुशवाह उम्र 27 साल नि. आनंदपुर थाना छर्च का होना बताया हिकमतअमली से पूछताछ करने पर अपने साथी सुनील बाल्मीक निवासी मामौनी थाना शाहबाद जिला बारां राजस्थान के साथ मिलकर दिनांक 02.05.2025 को चोरी गयी मोटर साईकिल एवं राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से मोटर साईकिलें चोरी करना स्वीकार किया। बाद आरोपी की निशादेही पर रौनक ढावा के पीछे जंगल में बने खण्डहर से चोरी गयी मोटर साईकिल क्र. एमपी 33 एमटी 6261 व अन्य 09 मोटर साईकिलों जिनमें 1. एक पल्सर काले हरे रंग की 125 सीसी जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं है जिसका चैसिस नम्बर MD2868BX4RPH32276 (2) एक काले लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल 125 सीसी जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ28DS3863, चैसिस नम्बर MD2868BXXRPA60479 (3) एक काले कलर की स्पलेण्डर प्लस बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के जिसका चैसिस नम्बर MBLHAW120M4C19934 (4) काले स्लेटी रंग की स्पलेण्डर मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ29AS0997 जिसका चैसिस नम्बर घिसा हुआ है इंजन नम्बर HA10AGK4K16968 है (5) काले नीले कलर की हीरो HF-DELUX मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ14KH2298 जिसका चैसिस नम्बर MBLHA11EUD9D04828 (6) काले कलर की हीरो HF-DELUX बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर की जिसका चैसिस नम्बर MBLHACO4XL9H03001 (7) काले स्लेटी कलर की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल 100 सीसी जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ28SZ1827 चैसिस नम्बर MD2A76AX8MPH34538 (8) काले स्लेटी कलर की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल 10 सीसी जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP33MV5466 चैसिस नम्बर MD2A76AY7KPJ39313 (9) काले लाल कलर की बजाज डिस्कवर 100 सीसी जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर मिटा हूआ है चैसिस नम्बर घिसा हुआ है इंजन नम्बर JBUBUE10508 है, कुल कीमती लगभग 10,00,000/- बरामद करने में सफलता प्राप्त की।                          

                               उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पोहरी निरी. रजनी सिंह चौहान, उनि विनोद यादव(थाना प्रभारी गोपालपुर), प्रआर.630 राजीव छारी, आर.116 संदीप राठौर, आर.247 मुनेश धाकड, आर.1048 कुलदीप शर्मा, आर.1134 अरविन्द, आर.1089 सुनील, आर.282 दीपक राणा, आर.1174 रामनिवास, आर. 996 निशांत शुक्ला, आर.1031 हरीशंकर की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top