किसान बहादुर सिंह रावत कृषि योजनाओं का लाभ लेकर कर रहे हैं उन्नतशील कृषि

0

 
मध्य प्रदेश ग्रामीण अर्थव्यवस्था वाला राज्य है और यदि किसानों की आय बढ़ेगी तो प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। ऐसे में सरकार द्वारा किसानों के हित में कई निर्णय लिए जाते रहे हैं। 

प्रदेश में किसानों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है जिससे वह बेहतर कृषि उपकरण और नई कृषि तकनीक का इस्तेमाल करके अच्छी फसल प्राप्त करके अधिक आमदनी प्राप्त कर सकते हैं।

 करेरा के किसान बहादुर सिंह रावत के पास 200 बीघा भूमि है जिसमें वह गेहूं, धान, मूंगफली और मक्का आदि की फसल उगाते हैं। जब यह कृषि विभाग के संपर्क में आए तब कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना के बारे में जानकारी दी गई जिसके अंतर्गत स्प्रिंकलर सेट प्रदान किया गया। आज यह अपने खेत में स्प्रिंकलर सिंचाई कर रहे हैं जिसका इन्हें लाभ भी हुआ है।

 किसान बहादुर सिंह रावत बताते हैं कि उन्होंने भूसा बनाने की मशीन भी खरीदी और गेहूं की फसल के बाद भूसा बनाकर बेचा जिससे इन्होंने भूसा बनाने की मशीन की राशि भी एक साल में ही चुकता कर दी। कृषि विभाग के संपर्क में आकर उन्हें नई योजनाओं तकनीकी के बारे में जानकारी मिली जिससे उनकी कृषि लागत काम और आमदनी अवश्य ही बड़ी है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top