कोलारस। बीते रोज कोलारस के किराना व्यवसायी दीपक जैन धर्मपत्नी अंजनी जैन का सड़क हादसे में निधन हो गया था। जिसके चलते आज गुरुवार को कोलारस पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं समाजसेवी भाजपा नेता रविंद्र शिवहरे ने ऐवी रोड स्थित निज निवास पहुंचे और दीपक जैन की धर्मपत्नी अंजनी जैन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को ढांढस बंधाया
शिवहरे ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिवार जनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर रामेश्वर शिवहरे (मौसा) सहित पूर्व पार्षद मंगल सिंह कुशवाह मौजूद रहे