प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए करें आवेदन

0

 


प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत बी. आर्क, एम. आर्क, बीई/बीटैक(सिविल इंजीनियरिंग)  के नामांकित छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप 2025 कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।  जिसके तहत निर्धारित पाठ्यक्रम के छात्रों को विशिष्ठ भू-जलवायु क्षेत्रों का सर्वेक्षण करके विभिन्न क्षेत्रों में प्रचलित आवासीय प्रकारों का दस्तावेजीकरण करना होगा।  

जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन ने बताया कि छात्रों की ग्रीष्‍मकालीन इंटर्नशिप की समय-सारिणी जारी की गई है। जिसके तहत आवेदन की प्रक्रिया 10 मई से शुरू हो गई है। प्रशिक्षकों का ऑनलाईन प्रशिक्षण 14 मई, आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई तक है। आवेदकों को ऑफर लेटर की सूचना 26 मई तक दी जाएगी। जबकि भोपाल में ओरिएंटेशन  की तिथि 2 जून तथा जिला या ब्‍लॅाक मुख्‍यालय को रिपोर्टिंग 3 जून को तथा इंर्टनशिप की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है।

इसमें यूआईटी आरजीपीवी संस्थान को सर्वेक्षण प्रक्रिया के रूप में चुना गया है। जिला पंचायत सीईओ ने संस्‍थान को निर्देश जारी किए हैं और एक संकाय सदस्य को नोडल अधिकारी के रूप में नामित करने को कहा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top