प्याज की ट्रोलियों की बिना तुलाई हो रही मंडी से बाहर निकासी, मंडी टैक्स की हो रही भारी चोरी – किसान सेवा संघ ने की शिकायत

0


 पिपरसमा कृषि उपज मंडी में इन दिनों प्याज की हजारों ट्रोलियाँ रोजाना पहुंच रही हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर ट्रोलियाँ बिना तुलाई के ही सीधे व्यापारियों के गोदामों पर भेजी जा रही हैं। किसान सेवा संघ इस गंभीर अनियमितता को लेकर आज मंगलवार को कलेक्टर शिवपुरी को एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान मंडी के हम्माल भी साथ रहे।


ज्ञापन में बताया गया है कि मंडी में धर्मकांटा (तोल कांटा) लगे होने के बावजूद भी ट्रोलियाँ मंडी परिसर में तोले बिना ही बाहर भेज दी जाती हैं। इससे न केवल मंडी के रिकॉर्ड में गड़बड़ी हो रही है, बल्कि मंडी को प्रतिदिन लाखों रुपये के टैक्स का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।


अशोक परिहार ने कहा कि मंडी अधिनियम के अनुसार, मंडी में आने वाली प्रत्येक कृषि उपज की तुलाई मंडी परिसर में अनिवार्य रूप से होनी चाहिए, ताकि मंडी टैक्स वसूली का सही रिकॉर्ड रखा जा सके। लेकिन वर्तमान में ट्रॉलियों की बिना तुलाई निकासी से टैक्स चोरी का मामला गंभीर रूप ले चुका है।


इस शिकायत के समर्थन में अकबर खान, समस्त किसान, हम्माल, तुलावटी एवं मजदूर संघ शिवपुरी के प्रतिनिधियों ने भी मांग की है कि मंडी प्रशासन तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करे और सुनिश्चित करे कि प्याज की हर ट्रॉली की तुलाई मंडी परिसर में ही हो।


मांग की है कि मंडी में पारदर्शिता और टैक्स संग्रह की प्रक्रिया को दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय की जाए और नियमित निगरानी की व्यवस्था हो।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top