थाना करैरा पुलिस द्वारा 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया

0


 पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को आज दिनांक 10.05.25 को मुखबिर ने सूचना दी कि अरविन्द रावत निवासी आढर का गल्ला मंडी के पीछे दरगाह के पास करैरा दो प्लास्टिक की नीले रंग की कट्टी में शराब लेकर बेचने के लिये खडा है ,मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु गल्ला मंडी के पीछे दरगाह के पास पहुचे तो एक व्यक्ति अपने पास दो नीले रंग की कट्टी रखे हुऐ दिखा जो पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकडा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरविन्द पुत्र नारायण सिंह रावत उम्र 25 साल निवासी आढर थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया तब आरोपी के कब्जे से दो नीले रंग की प्लास्टिक की कट्टी जिसमे करीब 35-35 लीटर कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जिसकी कीमत 14 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया आरोपी अरविन्द पुत्र नारायण सिंह रावत उम्र 25 साल निवासी आढर करैरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 364/25 धारा 34(2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया ।  अवैध शराब के संबंध में आरोपी से पूंछताछ की जा रही है ।


  बरामद माल–    01. नीले रंग की दो प्लास्टिक की कट्टी में 35-35 लीटर कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 14 हजार रुपये ।                                   

 इनकी रही भूमिका–  थाना प्रभारी निरी0 विनोद छावई,  प्रआर 276 रवि मांझी , आर  चालक 739 राघवेन्द्र यादव ,आर 639 सोनू श्रीवास्तव  ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top