मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025- 26 की प्रथम किस्त का वितरण के लिए बुधवार को धार जिले के उमरबन से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में वित्तीय वर्ष 2025- 26 की प्रथम किस्त का वितरण किया गया। वर्ष 2025- 26 की प्रथम किस्त के लिए शिवपुरी जिले के 2लाख 85 हजार 99 किसान हितग्राही लाभान्वित हुए हैं, जिन्हें 57.02 करोड़ की राशि वितरित की गई है। इसके साथ ही संबल योजना के हितग्राही की भी राशि जारी की गई है। शिवपुरी में कुल 681 प्रकरणों में 14.86 लाख की अनुग्रह सहायता राशि वितरण की गई है।
यहां जिला स्तरीय कार्यक्रम एनआईसी कक्ष में आयोजित हुआ जिसमें योजनाओं के हितग्राही शामिल हुए। इस दौरान एडीएम दिनेश शुक्ला, शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव, डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य और अधीक्षक भू अभिलेख ललित शर्मा की उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले में लाइव प्रसारण किया गया। इसके अलावा विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम का प्रसारण कर किसान हितग्राहियों को जोड़ा गया।