थाना देहात पुलिस द्वारा लावारिस हालत में मिली नाबालिक बालिका को उसके परिजनों को ढूंढ कर सुपुर्द किया

0


शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अधिक से अधिक नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी करने हेतु आदेशित किया गया है पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही के क्रम में रात्री गस्त भ्रमण के दौरान एक नाबालिग बालिका उम्र करीब 16 साल को गुना नाका पर लावारिस व बदहवास अवस्था में घूंमते पाया तो गस्त पांईंट द्वारा मौंके पर बालिका से पूछताछ की तो बालिका द्वारा ग्राम रायश्री का होना बताया व ज्यादा कुछ बताने में असमर्थ होने बालिका के पास मिले मोंवाईल से नम्बर निकालकर परिजनों को फोन से चर्चा करके बुलाया गया तो उसकी मां द्वारा बताया कि बालिका दिमांगी रूप से कुछ कमजौर है । जो मेरे सौ रूपये चोरी करने पर मैने उसे डांट दिया था । वाद हम सभी घर वाले सो गये बालिका घर से फरार हो गई थी । वाद थाना देहात पुलिस द्वारा मुझे फोन करके बताया तब मुझे मालूम चला कि मेरी लडकी घर से कहीं चली गई है । वाद बालिका को पंचान समक्ष उसके परिजन को सुपुर्द की गई ।

सराहनीय भूमिका- निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, उनि सपना रावत, प्रआर. 499 देवेन्द्र सेन,प्रआर.342 मोंहन सिंह चौहान,आर. 556 सचेन्द्र शर्मा, म.आर.993 सीतू सिंह, म.आर. 697 कीर्ती शर्मा, आर.129 राघवेन्द्र रघुवंशी थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top