शिवपुरी । सूचनाकर्ता बबलू लोधी पुत्र नवल सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम पिपरौदा आलम ने अपने लडके जयतं कुमार लोधी के गुमने एवं 15.9.24 को आमतला वाले नाले के पास बबूल के पेड पास ग्राम दशेरिया के हार में लडके जयंत कुमार को मृत अवस्था में मिलने हड्डियां, पहने हुए कपडों व जूतों के आधार पर जयंत कुमार को पहचानने के संबंध मे रिपोर्ट की थी जिस पर से मर्ग क्र 26/24 कायम कर जांच में लिया गया दौराने जांच सुसाईड नोट एवं कथनो के आधार पर अपराध धारा 108.3(5) बीएनएस का पाया जाने से अपराध क्र 34/25 धारा 108.3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन मे एवं एसडीओपी अनुभाग पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में पूर्व में आरोपी हेमराज लोधी , साक्षी लोधी, देशवती उर्फ केशवती लोधी एवं राजाराम लोधी , महेन्द्र लोधी , विपिन उर्फ नितिन लोधी को गिरफ्तार किया जा चुका है उक्त अपराध में दिनांक 03.03.25 को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी रिस्तेदार करन सिंह लोधी, रायसिंह उर्फ रामसिंह लोधी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, उनि अजय सिंह पटेल, आरक्षक 1111 चन्द्रभान सिंह, आरक्षक 665 योगेन्द्र सिंह, आरक्षक 976 सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक 523 बृजेश माहौर, आर0 1132 सर्वेश शर्मा महिला आरक्षक 748 अनुराधा की सराहनीय भूमिका रही है।