थाना छर्च पुलिस द्वारा व्यक्ति के कुऐ मे गिरने की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये व्यक्ति निवासी भैसरावन को कुआं में से सुरक्षित बाहर निकाला

0


 दिनांक 28.02.25 को ग्राम भैसराबन का एक व्यक्ति सुबह के समय अंधेरे में बाहर गया था, जो अंधेरे में ग्राम भैसराबन में तालाब के पास बने बडे कुये में गिर गया, जिसकी सूचना ग्रामबासियों ने चोकी भैसराबन पर तैनात आर० उमाशंकर राबत एवं आर० रामअबतार राबत को दी, आरक्षक रामअबतार द्वारा जरिये फोन थाना प्रभारी उनि० विनय शर्मा को सूचना के बारे में बताया थाना प्रभारी के मौखिक आदेश से तुरंत आरक्षक उमाशंकर राबत एवं आर० रामअबतार राबत एवं कोटवार मदन धाकड तुरंत कुये के पास पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति कुये में डूब रहा था जो जैसे तैसे कुये में पत्थरों के सहारे टिका हुआ था, जहां से उसका हाथ भी बार बार फिसल रहा था, तब थाना छर्च के दोनों आरक्षकों द्वारा ग्राम बासियों की मदद से रस्सी एवं चेली की सहायता से उक्त व्यक्ति को सुरक्षित कुये से बाहर निकाला और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया, उक्त कार्यवाही में कोई देरी न करते हुये आर0 1100 उमाशंकर राबत एवं आर0 1015 रामअबतार राबत एवं कोटवार मदन धाकड द्वारा त्वरित कार्यवाही के कारण व्यक्ति की जान बच पाई यदि त्वरित कार्यवाही कर कुये से रेस्क्यू नहीं किया जाता तो उक्त व्यक्ति की कुये में डूबने से अप्रिय घटना होने की संभावना थी ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top