दिनांक 26.02.2025 को चौकी भटनावर के ग्राम दुल्हारा में नाबालिग लड़की द्वारा आत्महत्या की जाने के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा उक्त संवेदनशील प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे जो मृतिका के परिजनों द्वारा पोहरी स्थित किराए के घर में रहने वाले व पड़ोसी दो आरोपियान पर मृतिका को मृत्यु पूर्व परेशान करने, प्रताड़ित करने, आरोपियान की प्रताड़ना से तंग आकर मृतिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने संबंधी तथ्यों के आधार पर दिनांक 28.02.2025 को थाना पोहरी में अपराध क्रमांक 63/2025 धारा 107.3(5) बीएनएस (नाबालिग बालिका को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अमन सिंह राठौड़, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन, एसडीओपी महोदय पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन में तत्काल थाना प्रभारी पोहरी रजनी सिंह चौहान. उप. निरीक्षक बैजनाथ मिश्रा चौकी प्रभारी भटनावर के नेतृत्व में आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर रवाना की गई. आज दिनांक 01.03.25 को अपराध कायमी उपरांत दोनो आरोपियान को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
सराहनीय भूमिका संवेदनशील प्रकरण व आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान थाना प्रभारी पोहरी, उप. निरीक्षक बैजनाथ मिश्रा चौकी प्रभारी भटनावर, आर. 1048 कुलदीप आर. 247 मुनेश आर. 116 संदीप, आर. 658 अजय नीखरा, आर. 282 दीपक राणा थाना पोहरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।