सीईओ पोहरी के समर्थन में 200 से अधिक सरपंच ,सचिव जीआरएस ने कलेक्टर के नाम से एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

 



अगर ईमानदार ,कर्तव्यनिष्ट सीईओ गिर्राज शर्मा को हटाया ,तो करेंगे भूख हड़ताल

नियम विरुध्द कार्य करने का दबाव बना रहे 4 जनपद सदस्य ,शेष 18 जनपद सदस्य सीईओ के समर्थन में 



शिवपुरी । पोहरी जनपद के 4 जनपद सदस्य के द्वारा सोमवार को कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन देकर सीईओ पोहरी को हटाने एवं उनके द्वारा दुर्व्यवहार करने के सम्बन्ध में अवगत कराया था  जिसके विरोध में आज 200 से अधिक सरपंच ,सचिव ,ग्राम रोजगार सहायक ,जनपद स्टाफ लामबंद होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर शिवपुरी के नाम से एसडीएम पोहरी को ज्ञापन दिया गया !सरपंच संघ ,सचिव संघ ,ग्राम रोजगार सहायक संघ ,जनपद स्टाफ संघ के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि जनपद सीईओ बेहद ईमानदार ,स्वच्छ छवि के सीईओ है जिसके कारण कुछ जनपद सदस्य जो गलत काम के लिए दवाब बना रहे थे जब हमारे सीईओ साहब ने इनके गलत काम करने के मंसूबे पर पानी फेर दिया तब इनके द्वारा दवाब बनाने के लिए कलेक्टर को जूठा ज्ञापन दिया गया !

और रही बात विकास कार्यों की तो जबसे जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा पोहरी में पदस्थ हुए ,सभी काम तेजी से हो रहे हैं ,शासन की विभिन्न योजनाओ में जनपद पोहरी अव्वल रहने लगा है ,जनमन में प्रदेश ही नहीं अपितु देश स्तर पर जनपद का नाम रोशन किया है जो एक ऐतिहासिक बात है जनपद पोहरी के लिए !


इसी के साथ जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा सभी को साथ लेके ,सभी के काम समय पर निबटाने वाले सीईओ है अगर इनको यहाँ से हटाया जाता है तो कुछ जनपद सदस्य जो कि गलत कार्य कराने वाले जनपद सदस्य है ,षड्यंत्रपूर्वक उनको हटाना चाहते है व्यक्तिगत हितो की पूर्ती के लिए !


अतः अगर गिर्राज शर्मा को पोहरी से हटाया जाता है तो हम सभी हड़ताल पर जायेंगे !

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top