शिवपुरी। जिले के दिनारा क्षेत्र में 22 फरवरी को हुई अमानवीय घटना के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी के घरों पर नोटिस चस्पा कर दिया है। इस बीच पीड़ित 5 साल की मासूम का इलाज ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में जारी है।
दिनारा पुलिस पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, पंचायत ने प्रशासनिक कार्यवाही के तहत आरोपी की मां और भाई के मकानों पर नोटिस चिपकाया है। इस नोटिस के माध्यम से पंचायत ने भवन निर्माण की अनुमति और संपूर्ण भवन कर जमा करने की जानकारी मांगी है।
5 मार्च तक मांगी जानकारी, नहीं देने पर होगी कार्रवाई
प्रशासन ने आरोपी के परिवार को 5 मार्च शाम 5:30 बजे तक जानकारी उपलब्ध कराने का अल्टीमेटम दिया है। यदि इस अवधि में जवाब नहीं मिलता, तो आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, न्यायालय से अनुमति लेने के बाद आरोपी के मकानों को जमींदोज किया जा सकता है। घटना के बाद से आरोपी का पूरा परिवार गांव से फरार है और उनके घरों पर ताले लगे हुए हैं।