शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एस.डी.ओ.पी. सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना पोहरी पुलिस द्वारा अबैध शराब के विरूध्द चलाई गई मुहीम के तहत पोहरी पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 04.02.2025 को रंधीर के पास अमरपुरा रोड़ से आरोपी कन्हैयाल लाल पुत्र कमर लाल जाटव उम्र 32 साल निवासी ग्राम नानौरा थाना पोहरी जिला शिवपुरी का शराब बेचने के उद्देश्य से खड़ा है व बैहटा बैहटी बूराखेड़ रोड़ पर आरोपी अर्जुन पुत्र गोपाली जाटव उम्र 27 साल निवासी ग्राम नानौरा थाना पोहरी जिला शिवपुरी का शराब बेचने के उद्देश्य से खड़ा है तब दो अलग अलग टीमो द्वारा दोनो के कब्जे से अलग अलग कार्यवाहियो मे 10-10 लीटर हाथ भट्टी की बनी जहरीली कच्ची शराब जप्त की साथ ही दिनांक 05.02.2025 को मुखविर की सूचना के आधार पर केदारेश्वर रोड़ झाड़ियो के पास से आरोपी बाईसराम पुत्र पूरन सिंह परिहार उम्र 30 साल निवासी ग्राम बैधारी थाना पोहरी जिला शिवपुरी के कब्जे से 10 पेटी शराब प्रत्येक पेटी मे 50 क्वार्टर कुल 500 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन शराब करीवन 90 लीटर कीमती 37500/- रूपये जप्त की गई।
आरोपी 1. कन्हैयाल लाल पुत्र कमर लाल जाटव उम्र 32 साल 2. अर्जुन पुत्र गोपाली जाटव उम्र 27 साल निवासीगण ग्राम नानौरा थाना पोहरी के विरूद्ध दिनांक 04.02.25 को पृथक पृथक 49 (क) के अपराध पंजीबध्द कर एवं आरोपी बाईसराम पुत्र पूरन सिंह परिहार उम्र 30 साल निवासी ग्राम बैधारी थाना पोहरी के विरूद्ध दिनांक 05.02.25 को धारा 34 (2) आवकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिये गये ।
इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रजनी सिंह चौहान सउनि पास्कल टोप्पो, प्रआर. 160 इम्तियाज मोहम्मद प्रआर 630 राजीव छारी, आर. 1048 कुलदीप शर्मा आर. 247 मुनेश धाकड़, आर. 813 सदन, आर 1098 सियाराम, आर. 1134 अरविन्द कुशवाह, आर. 1174 रामनिवास आर. 1167 रामभरत मीणा, आर. 116 संदीप राठौर, आर. चा. 213 जितेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।