थाना भौंती पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक 315 बोर का देसी कट्टा मय जिंदा राउंड जप्त किया

0


शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में अवैध हथियार लेकर घूमने बालों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड अभियान के तहत एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भौंती निरीक्षक मनोज राजपूत को दिनांक 20.02.25 मुखविर द्वारा सूचना मिली की भयावन रोड बरबटपुरा के पास नाले की पुलिया पर एक व्यक्ति 315 बोर का कट्टा लिये अपराध करने की फिराक मे खडा है जिसे तत्काल जाकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पंकज कुशवाह पुत्र प्रतिपाल सिंह कुशवाह उम्र 22 साल नि. महोबा डामरोन रोड भौंती थाना भौंती का बताया आरोपी से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउंड के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया वापसी पर आरोपी के विरुद्ध अप.क्र.51/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top