शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौड, द्वारा जिले में फरार आरोपियों, वारंटियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है इस तारतम्य में थाना सतनवाड़ा पुलिस द्वारा अवैध शराब के प्रकरण में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया।
दिनांक 28.01.2025 को जिले मे अभियान संचालित किया गया था। उक्त अभियान मे उप पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन एंव कुशल मार्गदर्शन मे दिनांक-28.01.2025 को थाना सतनवाडा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर से ग्राम कांकर के जंगल से दबिस देकर 80 लीटर शराब कीमती 8000 रूपये की जप्त की गई एंव 1500 लीटर लहान कीमती 75000 रूपये मौके पर नष्ट की गई तथा मौके से फरार आरोपी धारू पुत्र लालाराम मोगिया उम्र 55 साल निवासी सहराना बस्ती ग्राम कांकर के विरूध्द धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबध्द किया गया। चूंकि आरोपी घटना दिनांक 28.01.2025 से लगातार फरार चल रहा था। जिसे आज दिनांक 20.02.2025 को थाना सतनवाडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।