भेड़ पालक के रुप में राजस्थान से आकर कर रहे थे अफीम की तस्करी, पुलिस ने दो आरोपीयों को उनके डेरा से किया गिरफ्तार

0

 


शिवपुरी शहर के देहात थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो व्यक्ति गठीले बदन के धोती कुर्ता पहने हुए पर संदिग्ध अवस्था में मादक पदार्थ अफीम विक्रय करने की फिराक में पिपरसमा अनाज मंडी के पीछे बाउण्ड्री बाल के किनारे भेड़ों के डेरा पर खड़े है।  


जिस पर थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपीगण कालूराम पुत्र कानाराम रईका उम्र 45 साल निवासी राइकों का बास वस्सी पाली राजस्थान और कोजाराम पुत्र स्व. गूदडराम उर्फ गिरधारी रईका उम्र 62 साल निवासी राइकों का बास वस्सी (पाली राजस्थान के कब्जे से अवैध रूप से रखी 1 किलो अफीम कीमती करीबन 2 लाख रूपये की जप्त कर धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपीयों से पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया की वह  राजस्थान से भेड़ पालक के रूप में आकर अफीम सप्लाई करते थे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top