कॉम्बिंग गस्त मे जिले के 300 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा 90 वारंटियों को गिरफ्तार किया, 132 गुंडे बदमाशो व आदतन अपराधियों को एवं 40 संपत्ती संबंधी अपराधियों को चैक किया गया ।
कांबिंग गश्त के दौरान ढाबों, होटल एवं सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग की गई
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश मे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु माह मे एक बार आवश्यक रुप से जिले के ज्यादा से ज्यादा बल के साथ रात्रि में कॉम्बिंग गस्त अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले के सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को दिनांक 21-22 की रात्री में कॉम्बिंग गस्त कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा कॉम्बिंग गस्त की सतत् मोनीटरिंग की गयी है ।
दिनांक 21-22.02.2025 की रात्री मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, संजीव मुले के निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा अपने-अपने अनुभाग एवं थाना स्तर पर मुहीम चलाकर कॉम्बिंग गस्त आयोजित की गई । जिसके तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशन में जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारी सहित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा थाना क्षेत्र में गुण्डे/बदमाशों, असामाजिक तत्वों पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गस्त की गई जिसकी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
रात्रि गस्त के दौरान शिवपुरी पुलिस के द्वारा 59 गिरफ्तार बारंट एवं 31 स्थाई बारंट तामील कराये गये, कॉम्बिंग गस्त के दौरान जिले में 132 गुंडा बदमाशों एवं निगरानी बदमाशों को चैक किया एवं संपत्ती संबंधी अपराधों मे गिरफ्तार 40 आरोपियों को चैक कर उनकी दिनचर्या व जीवन यापन के तौर तरीकों को जाना ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा गस्त का उद्देश्य बताया कि अपराधों पर रोक लगाने, अपराधियों / असमाजिक तत्वों मे पुलिस का भय बनाए रखने एवं अवैध गतिविधियों को चिन्हित कर उन पर रोकर लगाकर कार्यवाही करना है । कॉम्बिंग गस्त का उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना एवं अपराधियों में भय का वातावरण उत्पन्न करना है।
शिवपुरी पुलिस द्बारा गुण्डे, बदमाशों, वारंटियों असमाजिक तत्वों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।