चोरी के आरोपियों को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर चोरी गये सोने चांदी के जेवरात व नगदी 8500/- रूपये किया बरामद

0

 


शिवपुरी । सूचनाकर्ता चन्द्रेश परिहार पुत्र स्व. जगदीश परिहार उम्र 22 साल निवासी आदर्श विधालय के पास कृष्णगंज पोहरी जिला शिवपुरी ने दिनांक 30.11.2024 को घर में अज्ञात व्यक्ति घुसकर सोने चांदी के जेवरात व नगदी 8500 रूपये चोरी करना बताया जिसे पर से थाना हाजा पर अप क्र 368/24 धारा 331(3),305(ए) वी.एन.एस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एस.डी.ओ.पी. पोहरी सुजीत भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में चोरी के मशरूके व आरोपी के पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में आज दिनांक 01.12.24 को आरोपीगण मोनू पुत्र कमल लाल प्रजापति उम्र 28 साल निवासी ब्लोक कालोनी थाना पोहरी, धर्मेन्द्र पुत्र गोविन्द परिहार उम्र 30 साल निवासी ग्राम मकलीजरा थाना बैराड हाल लाल कोठी थाना पोहरी से पूछताछ की गयी आरोपीगणो ने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपीगण के कब्जे से पुरूष अगूठी, महिला अगूठी, एक हार, मोती चार, बेंदी बेसर के एवं चांदी दो जोडी पायल, एक चांदी का सिक्का एवं नगदी 8500 रूपये एव एक चैनदार जप्त कर आरोपीगणो के जेआर तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।


इस संपूर्ण कार्यवाही में उनि रामेश्वर शर्मा उनि चेतन शर्मा प्रआर राजीव छारी, आर योगेश, आर सदन, आर कुलदीप, आर मुनेश धाकड, आर अरविन्द, आर राहुल, आर सियाराम, आर चन्दभान, आर निशांत, आर रामनिवास आदिवासी की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top