दिनारा थाने पर पुलिसकर्मी से अभद्रता करने एवं शासकीय कार्य मे बाधा डालने बाले व्यक्ति पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया

0

  


शिवपुरी । बीती शाम लगभग शाम 06.30 बजे करीब ग्राम अलगी निवासी पुष्पेन्द्र यादव अपने गांव के कई महिला व पुरूषो के साथ एकत्रित होकर थाना परिसर के मैन गेट पर खडे होकर दो दिन पूर्व हुई चोरी के संबध मे विरोध जताते हुए थाने मे पदस्थ प्रआर. रवि मांझी मुर्दाबाद के नारे लगाये एंव प्रआर. का हाथ पकडकर खींचा व धक्का मुक्की करते हुए शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न की जिसके फलस्वरूप प्रआर. की रिपोर्ट पर से पुष्पेन्द्र यादव पुत्र कमल सिंह निवासी अलगी थाना दिनारा व उसके साथीयो के खिलाफ अपराध क्रमांक 299/2024 धारा 132, 221 बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top