शिवपुरी । विगत कई वर्षों से शिवपुरी क्षेत्र में कार्यरत अजीत सीड्स प्रा लि कंपनी के टमाटर 1153 ने इस वर्ष भी किसानों के भरोसे को कायम रखा और किसानों को काफी अच्छा दिया मुनाफा हुआ। पिछले कुछ दिनों से कम्पनी द्वारा शिवपुरी क्षेत्र में फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम किया जा रहे है जिसमें ग्राम चिटोरा, चिटौरी , बड़ी नोहरी आदि गांव शामिल है।
कंपनी के अधिकारी श्री जयप्रकाश मंडलोई जी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया जिसमें उन्होंने किसानों को जानकारी देते हुए अजीत कंपनी के सभी बीजों और उनमें आने वाली बीमारी से बचाव हेतु काफी अच्छे परामर्श दिए।
वहीं कंपनी प्रतिनिधि श्री समित सिंह सिकरवार जी ने बताया कि वह पिछले 3 वर्षों से शिवपुरी क्षेत्र में कार्यरत हैं और अब तक उन्होंने अजीत कम्पनी के 1153 टमाटर को कई क्षेत्रों के किसानों को लगाने की सलाह दी है और काफी अच्छे परिणाम भी देखने को मिले है और आगे भी इस तरह के फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम होंगे।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट