नशे से जीवन पर होने वाले प्रभावों की गंभीरता से बंदियों को दी जानकारी

0

 


शिवपुरी । नशामुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन एवं सहायक संचालक नमृता गुप्ता के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभाग के कलाकार हरीलाल परोलिया, प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव करही के द्वारा सब जेल पोहरी में सभी बंदियों को नशे से होने वाले नुकसान जीवन पर होने वाले प्रभाव के बारे में गंभीरता से बंदियों को जानकारी प्रदान की गई है। साथ ही परिरुद्ध बंदियों को नशामुक्ति जीवन जीने के लिए प्रेरित कर शपथ दिलाई गई। 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद तोमर, तहसीलदार पोहरी, शिल्पा प्रातर सहायक प्रवेल अधीक्षक के निर्देशन में एवं राम बहादुर कोल, गिर्राज सिंह भाकर, धर्मेंद्र सिंह धाकड़, दीपिका दीक्षित व दीपक शर्मा एवं सब जेल पोहरी पर पदस्थ अन्य सहयोगी स्टाफ उपस्थित था।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top