पोहरी में खनिज के अवैध भण्डारणों पर हुई कार्यवाही

0

 


शिवपुरी । कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार पोहरी में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास द्वारा अवैध भण्डारणों पर कार्यवाही की गई है।

कार्यवाही के दौरान कैलाश धाकड द्वारा फर्शी, पत्थर, खनिज का अवैध भण्डारण करना पाया गया तथा विशाल ओझा के द्वारा अवैध रेत खनिज का भण्डारण किया जाना पाया गया, भण्डारण स्थल से वाहन ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त किया गया और भण्डारणकर्ता अरविन्द धाकड़ के द्वारा खनिज एम सैण्ड का अवैध भण्डारण किया है। भण्डारण स्थल से ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त किया गया। इस प्रकार तहसील पोहरी मे तीन अलग अलग स्थानों पर अवैध भण्डारणों के विरूद्ध कार्यवाही की है। कार्यवाही में जप्त तीनों ट्रेक्टर ट्रॉलियों को पुलिस थाना पोहरी की अभिरक्षा मे रखा गया है। अवैध भण्डारण के प्रकरण पंजीबद्ध कर अर्थदण्ड अधिरोपित किये जाने हेतु प्रकरण कलेक्टर न्यायालय मे प्रेषित किये जाएगें।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top