युवक पर लगाया झूठा हरिजन एक्ट और घर में की तोड़फोड़, परिवार वालों ने की एसपी ऑफिस पर शिकायत

0

 


शिवपुरी । जानकारी के मुताबिक युवक ने बताया  कि मैं ताहिर राईन निवासी सब्जी मण्डी पिछोर जिला शिवपुरी वर्तमान में अत्यधिक मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का शिकार हो रहा हूं।  मेरे खिलाफ श्री विवांश राय एवं उसके भाई अंशु राय द्वारा झूठे आरोप लगाकर हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। 


     युवक ने बताया कि विवांश राय, अंशु राय पुत्रगण राजू राय ने हरिजन एक्ट के तहत मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है। यह मुकदमा पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद है। इसका उद्देश्य मेरी सामाजिक छवि को धूमिल करना और मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना है। मारपीट की घटना इससे पहले, विवांश राय और उनके साथियों ने मेरे

साथ मारपीट की थी। इस घटना की शिकायत मैंने उसी दिन सुबह थाना प्रभारी पिछोर को आवेदन देकर दर्ज कराई थी। बदले की कार्रवाई में झूठी FIR मेरी शिकायत के प्रतिशोध में, उसी दिन शाम को विवांश राय ने मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया। यह पूरी तरह से मुझे फंसाने और मेरी शिकायत को दबाने का प्रयास है। घर में तोडफोड और बेदखली विवांश राय और उनके परिवार ने मेरे घर में तोड़फोड़ की और मुझे जबरन घर से बाहर निकाल दिया। वे मुझे घर में घुसने नहीं दे रहे हैं, जिससे मैं अपने ही घर से बेघर होकर बाहर रहने को मजबूर हूं। 

       

     मां को धमकी मेरी मां को भी बार-बार धमकाया जा रहा है कि यदि मैंने घर में प्रवेश किया तो मुझे शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया जाएगा। इस कारण मेरा पूरा परिवार भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है। सामाजिक और मानसिक उत्पीड़न झूठे मुकदमे, घर से बेदखली और धमकियों के कारण मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुंचा है। मैं और मेरा परिवार मानसिक रूप से अत्यधिक तनाव में हैं। 


   दिनांक 06.11.2024 की दोपहर 03 बजे की घटना है। प्रार्थी की बहन घर में अंदर कपड़े उठाने के लिए उठाने के लिए गए तो वह युवक की बहन एवं माता-पिता को भी मां-बहन की गंदी गंदी अश्लील गालियां दे रहे थे। तथा उनका कहना था ऐसे ही पड़े रहने घर के सामान को अगर कोई भी यहां सामान लेने के लिए आया तो हमें उसे जिन्दा नहीं छोड़ेगें, कुल्हाड़ी से काटकर जान से खत्म कर देगें।


     इन सब में युवक ने एसपी ऑफिस में मांग की है कि इस झूठी FIR की निष्पक्ष जांच कराई जाए। मेरे द्वारा थाना प्रभारी पिछोर को दी गई शिकायत पर भी उचित कार्रवाई की जाए। मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। मेरे घर में की गई तोडफोड़ के लिए दोषियों पर कार्रवाई की जाए और मुझे मेरे घर में सुरक्षित रूप से रहने की अनुमति दी जाए।


शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top