सवारियों से भरी चलती बस का फटा टायर, बाइक में मारी टक्कर चालक हुआ घायल

0


शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर एक सवारियों से भरी बस का चलते वक्त अगला टायर फट गया। टायर फटने से अनियंत्रित हुई बस ने आगे चल रहे बाइक सवार में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि बस सड़क किनारे थम गई। जिससे बड़ी घटना होने से टल गई। इस घटना में बाइक चालक को चोटें आई हैं जिसे उपचार के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।


जानकारी के मुताबिक़ भदौरिया बस सर्विस की सवारियों से भरी बस (MP07P2228) ग्वालियर से गुना की ओर जा रहे थी। इसी दौरान बुधवार की दोपहर एक बजे के लगभग कोलारस चाइल्ड जोन स्कूल के पास चलती बस का अगला पहिया फट गया। जिससे बस अनियंत्रित हो गई। तभी अनियंत्रित बस ने आगे चल रही बाइक (MP33MY3432) में टक्कर मार दी। जिससे बाइक के साथ बाइक चालाक सड़क से दूर जाकर गिरा। इस घटना में शिवपुरी शहर का रहने वाला बाइक चालाक राजा कुशवाह (28) गंभीर रूप से घायल हुआ हैं। जिसे कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। बताया गया हैं बस का टायर फटने से सवारियां घबरा गई थी। गनीमत रही कि टायर फटने के बाद बस सड़क से उतरने से पहले थम गई। जिससे अप्रिय घटना होने से बाल बाल बच गई।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top