शिवपुरी। दिनांक 15.10.2024 को ग्राम टोंका के फरियादी ने अन्य ग्रामीणो के साथ ग्राम टोंका के तलाब की पार के किनारे बने ठाकुर बाबा की मूर्ति व छत्री को पांच लोगो द्वारा तोडफोड कर छतिग्रस्त कर धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने की रिपोर्ट की थी।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये घटना की पूरी जानकारी ली । घटना आमजन की धार्मिक भावनाओं एवं क्षेत्र की शांति से जुड़ा होने से जल्द से जल्द घटना से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद उनि मुकेश दुवोलिया की टीम द्वारा कल रात्रि मे दो आरोपियों 1. अमर सिंह जाटव एवं 2. पप्पू उर्फ मोहर सिंह जाटव निवासी गण ग्राम टोंका को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरर को जप्त कर आरोपियों को आज माननीय न्यायालय शिवपुरी मे पेश किया गया, जहाँ से दोनों आरोपीगपियों को न्यायिक अभिरक्षा में शिवपुरी जेल दाखिल किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सिरसौद उप निरीक्षक मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला प्र०आर० 797 सन्तोष बैश, प्र०आर० 348 बाबूलाल, प्रआर० 1000 सोनू रजक आरक्षक 257 मुकेश परमार एआरक्षक 908 रायसिंह, आरक्षक 216 विक्रम सिंह, प्रआर० चालक 501 राजेश मिश्रा की विशेष भूमिका रही ।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट