शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक जिला अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी अनुभाग कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना रन्नौद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अमर्यादित पोस्ट करने बाले आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया है। आरोपी के द्वारा भगवान राम व सीता माता के विरुद्ध फेसबुक पर अमर्यादित पोस्ट डाली जिसपर पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुये तुरंत कार्यवाही की गयी। दिनाँक 31.08.2024 को भगवान के लिये अमर्यादित पोस्ट डालने वाले आरोपी कल्यान पुत्र पप्पू जाटव उम्र 26 साल निवासी ग्राम बामौरकला के विरुद्ध थाना रन्नौद पर अपराध क्र. 160/24 धारा 299 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया था, जिसे पुलिस द्वारा आज दिनाँक 19.09.2024 को बस स्टैण्ड रन्नौद से आरोपी कल्यान जाटव को गिरफ्तार किया गया है।
सराहयनीय भूमिका -
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान सउनि ब्रजमोहन सैलर, महेश पटेलिया, सिद्धनाथ गौड, राजवीर पवैया की सराहयनीय भूमिका रही है।
शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट