नहेरू युवा केन्द्र शिवपुरी के निर्देशनुसार शा.मा.विद्यालय कांकर में स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया

0

 शिवपुरी। नहेरू युवा केन्द्र शिवपुरी के निर्देशनुसार अमर युवक मंडल कांकर के द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्राम कांकर के शा.मा.विद्यालय कांकर में स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कांकर सरपंच शिशुपाल धाकड़ जी ने की और स्कूल के शिक्षक श्री प्रहलाद दास गुप्ता,श्री पवन माथुर जी श्रीमती मीनू माथुर जी अमर युवक मंडल से चंदन सिंह धाकड़, रामनरेश रावत, लवकुश यादव,भागचंद्र परिहार, और स्कूल के बच्चों एवं युवाओं के साथ मिलकर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्कूल के प्रांगण के आसपास साफ-सफाई की गई और लोगों को साफ-सफाई का संदेश दिया उसके बाद बच्चों एवं ग्रामीण युवाओं को साथ लेकर रैली निकाली उसके बाद कांकर सरपंच श्री शिशुपाल धाकड़ जी के द्वारा सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

 शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top