कोलारस। संतोष कुमार शर्मा पुत्र शिवचरण लाल शर्मा निवासी राई निवासी स्टेशन रोड कोलाराम ने बताया कि मोटर साइकिल कमांक [MP3.3 ME 6244f Eng. HA11EDB9119882] सी.डी डीलरस जिसका रंग लाल है जो कि आज शुक्रवार को दोपहर 10 से 4 बजे के बीच घर के बाहर दरवाजे पर रखी हुई थी जो आजत लोगों द्वारा चोरी कर ली गई है। संतोष ने थाने में जाकर शीघ्र मोटरसाइकिल ढूंढने की गुहार लगाई। कोलारस पुलिस ने मामला विवेचना में लिया।
Post a Comment
0 Comments
/*-- Don't show description on the item page --*/
/*-- If we are replacing the title, force it to render anyway, and it'll be hidden in CSS. --*/