बहनों के स्नेह का महाकुंभ...

0


भोपाल। हजारों बहनों के साथ आज माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी की मुख्य उपस्थिति में हुजूर विधानसभा के बिलखिरिया मंडल में भव्य और ऐतिहासिक रक्षाबंधन महोत्सव मनाया।

हुजूर की बहनों ने अपने प्रिय मुख्यमंत्री भाई डॉ मोहन यादव जी को आत्मीयता से सराबोर रक्षासूत्र बांधकर असीम स्नेहाशीष प्रदान किया। मुख्यमंत्री जी के संबोधन में बहनों के लिए अपनेपन के साथ संवेदनशीलता अनुकरणीय है। 

उत्साह और उमंग से भरपूर हजारों बहनों का स्नेह संगम देखकर मन अपार आनंद से भरा है। बहनों के अपनत्व की डोर जब कलाईयों पर बधती है तो वह सौभाग्य की अनुभूति कराती है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top