थाना इन्दार पुलिस द्वारा पशु चोरी के अप.क्र.187/2025 में चोरी गयी दो भैंसों को मय लोडिंग पिकअप कुल मशरूका 4 लाख 60 हजार रूपये का बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

0


 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इन्दार द्वारा पुलिस टीम बनाकर थाने के अपराध क्रमांक 187/2025 मे भैंसों की चोरी मामले मे चोरों को गिरफ्तार करने व चोरी गयी भैंसों को बरामद करने मे सफलता मिली है ।

दिनांक 31.08.2025 को फरियादी चन्द्रभान यादव निवासी कुण्डाई के द्वारा अपने घर से 02 भैंसें अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट थाना इंदार पर लेख कराई थी, जिस पर से थाना हाजा पर अप.क्र.187/2025 धारा 305(a), 331(4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर चोरी गया माल मशरूका बरामद करने हेतु आदेशित किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले व एसडीओपी संजय मिश्रा के के मार्गदर्शन में टीम गठित कर अज्ञात चोरों की पतारसी की गई। पतारसी के दौरान दिनांक 02.09.2025 को आरोपी गण 01. धनपालसिंह यादव पुत्र जगराम सिंह यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम कुण्डाई थाना इंदार ,02.नीरज पाल पुत्र स्व. नीलम पाल उम्र 38 साल निवासी जैन मोहल्ला बदरवास थाना बदरवास, 03.राहुल पुत्र दीमानसिंह पाल उम्र 20 साल निवासी तताउनी थाना भंवरगढ जिला बाँरा राजस्थान को गिरफ्तार कर चोरी गयीं दो भैंसों एवं घटना में प्रयुक्त लोडिंग बोलेरो पिकअप गाडी को जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

 उक्‍त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया ,सउनि सतेन्द्रसिंह भदौरिया, प्रआर. रवि कन्नौजी, प्रआर. विक्रमसिंह , आर.भंगू भिलाला, आर.कमल जामौद, आर.आनन्द भार्गव, आर. नन्दकिशोर रजक की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top