तीन सैकड़ा से अधिक सहरिया बाहुल्य ग्रामों में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर

0

                         


 प्रधानमंत्री जनमन अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की कवायद

शिवपुरी : स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जन मन अभियान के तहत सहरिया बाहुल्य ग्रामों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, सिकल सैल एनीमिया, टीबी रोग का परीक्षण, डायबिटीज, बीपी, हाइपर टेशन से लेकर डायलिसिस हेतु रोगियों का परीक्षण किया जाएगा।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य संस्थाओं से 5 किलोमीटर की दूरी वाले 329 सहरिया बाहुल्य ग्रामों में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की तैयारी है। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले में 15 जनवरी 2024 से प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर तथा आयुष्मान कार्ड बनाकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के 149 सहरिया बाहुल्य ग्रामों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन पूर्व में किया जा चुका है।
डॉ.पवन जैन ने बताया कि शिवपुरी जिले के सभी विकास खंडों में प्रतिदिन 14 सहरिया बाहुल्य ग्रामों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चिन्हांकित किए रोगियों को आवश्यक उपचार मुहैया कराने के हर संभव प्रयास किए जाऐंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top