स्वदेशी सिर्फ अर्थव्यवस्था नहीं, हमारी संस्कृति और आत्मा का हिस्सा
जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव ने कहा कि कहा कि स्वदेशी एक नारा नहीं, बल्कि भारतीयों का संकल्प और जीवन पद्धति है। उन्होंने देश की जनता से स्वदेशी को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उनके अनुसार, 'स्वदेशी' सिर्फ एक आर्थिक विषय नहीं, यह हमारी संस्कृति और आत्मा का हिस्सा है। प्रधानमंत्री जी का मानना है कि स्वदेशी एक ऐसा अभियान है जो देश के भविष्य को मजबूत करता है और इसका नेतृत्व समाज, विशेषकर युवाओं को करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा को बढ़ावा देकर देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहभागिता करने का आग्रह किया। इस अवसर पर स्वदेशी अपनाने के स्टीकर और लोगो का विमोचन भी किया गया।
विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करना अभियान का लक्ष्य
विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री जी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रहे हैं। इस सपने को पूरा करने के लिए ही भाजपा ने 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' चलाने का निर्णय लिया है। यह अभियान 25 सितंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर तक चलेगा।
आजादी के बाद स्वदेशी को नहीं मिला प्रोत्साहन
पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे ने कहा कि देश की आजादी के बाद की सरकारों ने पश्चिमी मॉडल को अपनाया और स्वदेशी को प्रोत्साहन नहीं दिया। हालांकि, वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद स्वदेशी को बढ़ावा दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी" के आह्वान को साकार करना, जो आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव : धैर्यवर्धन शर्मा
वरिष्ठ भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा ने राष्ट्रव्यापी अभियान के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका लक्ष्य हैस्वदेशी और लघु उद्योगों को बढ़ावा देना। विकसित भारत बनाने की गति को तेज करने के साथ देश को आयात पर निर्भरता से मुक्त करना। घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देना और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को सशक्त बनाना।नवाचार, स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के साथ युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर प्रदान करना। "हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी" के आह्वान को साकार करना, जो आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है।
आगामी यह अभियान होंगे आयोजित
पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे ने बताया कि भाजपा द्वारा आगामी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें
1 से 30 नवंबर तक: स्वदेशी रील्स प्रतियोगिता, ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता, आत्मनिर्भर भारत निबंध और स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन।
16 से 30 अक्टूबर तक: महिला एवं युवा सम्मेलन।
1 से 15 नवंबर तक: व्यापारी, लघु उद्योगी एवं प्रोफेशनल्स सम्मेलन व कॉलेज स्तरीय स्वदेशी संकल्प सेमीनार।
16 से 30 नवंबर तक: स्वदेशी मेला।
1 से 25 दिसंबर तक: घर-घर संपर्क, आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ और पदयात्रा का आयोजन।
मंडल स्तर पर (15 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक): मंडल सम्मेलन, महिला एवं युवा सम्मेलन, स्ट्रीट वेंडर, छोटे दुकानदार एवं स्थानीय कारीगर सम्मेलन व संपर्क, और घर-घर संपर्क के साथ 25 दिसंबर को अभियान का समापन होगा।
उन्होंने मध्य प्रदेश के सभी लोगों से स्वदेशी को अपनाकर प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प में सहयोग देने का आह्वान किया।