आकिब कुरैशी ने बताया कि वे अपने भाई राशिद के बैंक खाते को संभालते हैं। 7 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे खाते से अचानक कई बार में रकम निकल गई। हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान उनके मोबाइल पर न तो कोई ओटीपी आया और न ही किसी संदिग्ध लिंक पर उन्होंने क्लिक किया था।
आकिब ने बताया कि उन्हें इस घटना का पता तब चला जब उनके एक दोस्त ने कुछ पैसों की जरूरत बताई। उन्होंने एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन खाते से उतनी राशि नहीं निकली। इसके बाद उन्होंने खाते की बैलेंस जानकारी ली तो पता चला कि खाते से 82,590 की रकम पहले ही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल ली गई है।
उन्होंने बताया कि यह रकम उनके भाई राशिद ने सऊदी अरब से घर खर्च के लिए भेजी थी। ठगों ने रात के समय खाते से कई किश्तों में पैसे ट्रांसफर कर दिए। आकिब ने तुरंत बैंक से संपर्क किया और खाते का स्टेटमेंट निकलवाकर देखा, जिसमें स्पष्ट हुआ कि ठगी सायबर माध्यम से हुई है।
पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल को जांच सौंपी है। अधिकारियों का कहना है कि बैंक ट्रांजेक्शन, मोबाइल नंबर और डिजिटल ट्रेल की मदद से ठग तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।