ट्रक चालक ने बताया कि आरटीओ टीम के कर्मचारियों ने अचानक बैरिकेट लगा लगा दिया जिसके कारण ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में प्याज की भारी खेप लदी हुई थी ,ट्रक जैसे ही पलटा वैसे ही बैरियर के सारे कर्मचारी आफिस की ओर भाग और चेकिंग बंद कर दी, ड्राइवर ने बताया कि बैरियर पर ज्यादा हाइट वाली गाड़ी पर 700 रुपए लेते है और ट्रक की बॉडी बराबर गाड़ी भरी हुई है तो 500 रुपए लेते है
जब हमने ड्राइवर से पूछा कि आप इनके बड़े अधिकारी से शिकायत नहीं करते क्या?
तो उसका कहना था की यदि हम इनकी शिकायत करते है तो हमें मां बहन की गाली देते है और मारपीट करने लगते है गाड़ी के डॉक्यूमेंट कंप्लीट होने के बाद भी परेशान करते है।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं, ट्रक ड्राइवर ने बताया कि रात में आए दिन वसूली के चलते यहां ट्रकों की लंबी लाइनें लग जाती हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
प्रशासन कर रहा बड़ा हादसे का इंतजार
अभी हाल ही में जयपुर-अजमेर हाईवे पर 2 घंटे में 200 सिलेंडर में धमाके हुए थे जिसमें बताया गया था कि आरटीओ से डरकर केमिकल टैंकर ड्राइवर ने एलपीजी ट्रक को टक्कर मार दी थी जिसमें ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया था।
अब यही हाल कल सिकंदरा बैरियर पर हुआ है कल दो ट्रक इनकी कार्यवाही के चलते पलट गए जिसमें दो अलग अलग ट्रक ड्राइवर घायल हुए है ।